भगवान कृष्ण द्वारा माता कुंती से भेंटकर द्वारका गमन की कथा का किया गया वर्णन

23136

महोबा , कुलपहाड़ नगर के मां बाघ बिराजन धाम मंदिर प्रांगण में चल रहे शतचंडी महायज्ञ 18 पुराण संगीतमय श्रीमद्भागवत कथा सप्ताह ज्ञान यज्ञ में रसिया बाबा के कृपा पात्र कथा व्यास पंडित कृष्णा महाराज ने श्रीमद्भागवत के महात्म्य का वर्णन करते हुए कहा कि नारद के प्रश्न पूछने पर सनत कुमारों ने नारद को भागवत महापुराण की कथा श्रवण कराई धुंधकारी गोकर्ण उपाख्यान श्रवण कराते हुए कहा कि भागवत महापुराण की कथा श्रवण करने से घोर से घोर पापी पापों से तार जाते है सनत कुमारो ने कहा कि ये मानवा पाप कृतस्तु सर्वदा सदा दुराचार रता बिमारगका कहां की किसी मानव ने जीवन भर पाप किए हों व पाप करते करते उसकी मृत्यु हो जाए उसके नाम से भी श्रीमद्भागवत कथा श्रवण कर दी जाए तो उसकी मुक्ति हो जाती है जैसे धुंधकारी की मुक्ति गोकर्ण द्वारा कथा करने से हो गई।

कथा व्यास कृष्णा महाराज ने श्रीमद्भागवत कथा कराने की विधि मैं कैसा वक्ता कैसा स्रोता होना चाहिए का विस्तृत वर्णन किया अपने राजा परीक्षित के जन्म के चरित्र का वर्णन श्रवण कराया भगवान श्री कृष्ण ने भीष्म पितामह को दर्शन देकर उद्धार किया की कथा का वर्णन किया अपना मान भले टल जाए पर भक्त का मान ना टलने पाये भगवान अपनी भक्त की रक्षा के लिए कुछ भी कर सकते हैं भगवान कृष्ण द्वारा माता कुंती से भेंटकर द्वारका गमन की कथा का वर्णन किया। कार्यक्रम में प्रातः काल से पीतांबरा मां मंदिर के पुजारी पंडित नरेंद्र महाराज देख रहे हैं।

यज्ञ आचार्य अवध बिहारी तिवारी के साथ विद्वान आचार्यों द्वारा वैदिक मंत्र उच्चारण के साथ हवन पूजन कराया जा रहा है। श्रीमद्भागवत कथा के यजमान अवधेश सोनी ठेकेदार सपत्नीक अंजू सोनी शतचंडी महायज्ञ के यजमान सुनील मिश्रा एवं उनकी पत्नी शिवांगी मिश्रा सहित 18 पुराणों के यजमानों के द्वारा यज्ञ कार्यक्रम में पूजन अर्चन करने के उपरांत आरती उतार कर नगर क्षेत्र संपूर्ण राष्ट्र सहित अपने परिवार के साथ-साथ समाज के सभी लोगों की सुख समृद्धि की प्रार्थना की जा रही है। श्रीमद्भागवत महापुराण कथा में भक्तजनों की काफी संख्या में भीड़ जुट रही है।

रिपोर्ट- राकेश कुमार अग्रवाल

23.1K views
Click