महराजगंज रायबरेली
क्षेत्र के बावन बुजुर्ग बल्ला स्थित एक्वा एक्स प्राइवेट लिमिटेड मत्स्य पालन कृषि फार्म का प्रमुख सचिव मत्स्य पालन उत्तर प्रदेश अमित कुमार घोष ने शनिवार को निरीक्षण किया।इस दौरान प्रमुख सचिव ने मछली पालन को नई दिशा दे रहे नेशनल अवार्ड प्राप्त अग्रणी किसान सुजीत कुमार चौधरी के कापरेटिव माडल की सराहना की व श्री चौधरी से जनपद के 18 ब्लाकों सहित प्रदेश के सभी जनपदों में मत्स्य पालन को बढ़ावा देने व किसानों को उनके कापरेटिव माडल के जरिए किसानों की आय बढ़ाने में सहयोग की बात कही।
शनिवार को क्षेत्र के बावन बुजुर्ग बल्ला में एक्वा एक्स प्राइवेट लिमिटेड मत्स्य कृषि फार्म के निरीक्षण के दौरान, प्रमुख सचिव ने फार्म के विभिन्न पहलुओं का आकलन किया, जिसमें तालाबों की स्थिति, पानी की गुणवत्ता, मछली के बीज की गुणवत्ता और मत्स्य पालन प्रबंधन प्रथाएं शामिल थीं। उन्होंने फार्म के कर्मचारियों के साथ बातचीत की और उन्हें मत्स्य पालन को बढ़ावा देने और उत्पादन बढ़ाने के लिए सर्वोत्तम प्रथाओं को अपनाने के लिए महराजगंज क्षेत्र के रामचंदर व शिवगढ़ क्षेत्र के शिवम सिंह सहित दो अन्य मछली पालकों को प्रोत्साहित भी किया। प्रमुख सचिव अमित कुमार घोष ने बताया कि यह निरीक्षण सरकार के मत्स्य पालन क्षेत्र को विकसित करने और किसानों की आय बढ़ाने के प्रयासों का हिस्सा है। सरकार मछली पालन को बढ़ावा देने के लिए विभिन्न योजनाएं और सब्सिडी भी प्रदान कर रही है, जैसे कि प्रधानमंत्री मत्स्य संपदा योजना। उन्होंने सुजीत कुमार चौधरी के कापरेटिव माडल की सराहना करते हुए निदेशक मत्स्य एन एस रहमानी से श्री चौधरी के कापरेटिव माडल को प्रदेश के सभी जनपदों के किसानों को अपनाने व उनकी आय बढ़ाने पर चर्चा की। प्रमुख सचिव ने सुजीत कुमार चौधरी से जनपद के 18 ब्लाकों सहित प्रदेश के अन्य जनपदों में भी किसानों को मत्स्य पालन में कापरेटिव माडल को फालो कराने में सहयोग कर उनकी आय बढ़ाने की बात कही।इस मौके पर निदेशक मत्स्य एन एस रहमानी, उपनिदेशक श्रृष्टि यादव, मुख्य कार्यकारी अधिकारी मत्स्य इरफान उल्लाह खान, सीडीओ रायबरेली अर्पित उपाध्यक्ष, एसडीएम सचिन यादव, मुख्य पशु चिकित्साधिकारी डॉ कुलदीप कुमार द्विवेदी, क्षेत्राधिकारी प्रदीप कुमार सहित अन्य अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।
एडवोकेट अशोक यादव रिपोर्ट