महिला पुलिसकर्मी सड़क हादसे में घायल, गंभीर अवस्था में जिला अस्पताल रेफर

7853

मेला ड्यूटी से लौट रही दो महिला पुलिसकर्मी मवेशी से टकराकर घायल, हालत गंभीर

लालगंज (रायबरेली)। कोतवाली क्षेत्र के डलमऊ रोड पर बहाई गांव के पास बुधवार को मेला ड्यूटी से लौट रही दो महिला पुलिसकर्मी सड़क हादसे में घायल हो गईं। दोनों को उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया, जहाँ एक की हालत गंभीर बताई गई और उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया।
जानकारी के अनुसार, कोतवाली में तैनात महिला कांस्टेबल अंकिता त्रिपाठी और ममता सिंह डलमऊ के प्रांतीय मेले में ड्यूटी करने के बाद एक ही बाइक से वापस लौट रही थीं। इसी दौरान अचानक उनकी बाइक के सामने मवेशी आ गया, जिससे बाइक अनियंत्रित होकर गिर गई। हादसे में दोनों पुलिसकर्मी गंभीर रूप से घायल हो गईं।राहगीरों की मदद से दोनों को सीएचसी पहुंचाया गया, जहाँ डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद ममता सिंह की गंभीर हालत को देखते हुए उन्हें जिला अस्पताल रेफर कर दिया। हादसे की जानकारी मिलते ही पुलिसकर्मी अस्पताल पहुँचे और दोनों घायलों का हालचाल लिया।

अनुज मौर्य/संदीप फ़िज़ा रिपोर्ट

7.9K views
Click