मान्धाता में सनातन शोभा यात्रा का जोरदार स्वागत

6028

प्रतापगढ़ जिले के कोतवाली मांधाता क्षेत्र के धनीपुर में स्थित शिव मंदिर से शिव महापुराण कथा से पूर्व सनातन शोभा यात्रा का आयोजन जोरदार किया गया,
सनातन शोभा यात्रा धनीपुर शिव मंदिर से शुरू होकर मान्धाता बाजार, संजय चौराहा, श्री हनुमान मंदिर, पूरे केवली,गजेहडी पुल होते हुए शिव मंदिर धनीपुर पर जाकर समाप्त हुई,

इस सनातन शोभा यात्रा में भारी संख्या में महिला, पुरुष और बच्चे शामिल थे दो पहिया , चार पहिया वाहनों से लोग शामिल हुए बाजे गाजे के साथ कथा व्यास आचार्य सर्वेश मणि जी महाराज के नेतृत्व में मान्धाता स्थित श्री हनुमान मंदिर सनातन शोभा यात्रा पहुंचते ही उपस्थित मान्धाता नगर पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि बादल पटेल,भाजपा मंडल अध्यक्ष विजय मौर्य,भाजपा नेता नवीन सिंह विक्रांत, कुंदन सिंह, भाजपा किसान मोर्चा जिलाध्यक्ष विजय मिश्रा, व्यापार मंडल अध्यक्ष पिंटू केसरवानी, /अमरनाथ शर्मा, प्रदीप पाल, बच्चा मौर्य, सभासद राजेश गुप्ता, राजू दूबे, अशोक कुमार, राजेश गुप्ता मदन प्रजापति सहित भारी संख्या में लोगों ने सनातन यात्रा का स्वागत किया

शिव महापुराण कथा कल से

धनीपुर में शिव महापुराण कथा का आयोजन पौराणिक शिव मंदिर के प्रांगण में आयोजित हो रहीं हैं

उक्त कार्यक्रम का आयोजन सभी सनातनी भाइयों के सहयोग से संपन्न हो रहा है

शिव महापुराण कथा के कथावाचक आचार्य सर्वेश जी महाराज के मुखारविंद से होगा

उक्त कार्यक्रम की जानकारी क्षेत्र के प्रकांड आचार्य सर्वेश मणि त्रिपाठी ने दी है

शिव महापुराण कथा 19 मार्च से प्रारंभ होकर 25 मार्च को कथा विश्राम होगी

कथा दोपहर साढ़े तीन बजे से शाम सात बजे तक होगी
आगामी 26 मार्च को पौराणिक शिव मंदिर धनीपुर के प्रांगण में वृहद भंडारा प्रसाद का आयोजन होगा

रिपोर्ट- अवनीश कुमार मिश्रा

6K views
Click