मौदहा(हमीरपुर)
थाना क्षेत्र सिसोलर के ग्राम खैरी में सुखिया पत्नी शिव दर्शन 80 वर्ष कि उसके ही नाती शैलेंद्र पुत्र राजा भइया से बीती शाम हुई मामूली कहासुनी में रात में घर में घुस उतारा मौत के घाट मृतक सुखिया शिव दर्शन की दूसरी पत्नी है शिव दर्शन की पहली पत्नी सुमित्रा का स्वर्गवास हो चुका है और उनसे एक पुत्र राजा भइया हैं राजा भइया का ही लड़का है शैलेंद्र। मृतक के नाती जितेंद्र सिंह पुत्र जगदीश ने थाने में तहरीर दे शैलेंद्र सिंह पुत्र राजा भइया पर दादी की हत्या करने का लगाया आरोप। मृतिका सुखिया अपने परिवार से अलग सरकार द्वारा मिली कॉलोनी आवास में अकेले रहती थी।
सुखिया के चार पुत्र थे जिसमें दो की मृत्यु हो चुकी है बाकी दोनों बेटे माँ से अलग रहते है।
मामूली कहासुनी में नाती ने दादी को उतारा मौत के घाट
961 views
Click