लालगंज (रायबरेली) , क्षेत्र के बरी गांव में मंगलवार को दो पक्षों में हुई मारपीट में एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। पत्नी ने उसे एंबुलेंस के जरिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया। जहां हालत गंभीर होने के कारण डॉक्टर ने प्राथमिक उपचार के बाद उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया। घायल की पत्नी रामवती ने बताया कि उसके पड़ोसी ने किसी बात को लेकर पति रामलखन पर कुल्हाड़ी से हमला बोल दिया। जिससे उसके सिर और कंधे पर गंभीर चोटे आ गई। इमरजेंसी में तैनात डॉ. आरके तिवारी ने बताया कि युवक की हालत गंभीर होने पर उसे प्राथमिक उपचार के बाद जिला रेफर कर दिया गया है।
रिपोर्ट- संदीप कुमार फिजा
13K views
Click


