डलमऊ रायबरेली – अज्ञात वाहन की जोरदार टक्कर से गंभीर रूप से घायल हुए बाइक सवारी युवक की इलाज के दौरान मौत हो गई युवक की मौत की सूचना परिजनों को मिली तो घर में कोहराम मच गया। डलमऊ थाना क्षेत्र अंतर्गत गौरा उबरनी निवासी सोमेश प्रताप सिंह उम्र लगभग 28 वर्ष पुत्र इंद्र बहादुर शुक्रवार को दोपहर बाद डलमऊ तहसील से मुराई बाग जगतपुर मार्ग से अपने घर गौरा उबरनी जा रहा था तभी पचखरा मोड के पास पीछे से आ रही एक तेज रफ्तार अज्ञात चार पहिया वाहन ने मोटरसाइकिल स्वर सोमेश प्रताप सिंह को जोरदार टक्कर मार दी जिससे मोटरसाइकिल सवार गंभीर रूप से घायल हो गया सूचना पर पहुंची पुलिस नें उपचार के लिए डलमऊ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया जहां पर हालत गंभीर होने पर चिकित्सको ने जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया हालत गंभीर होने पर वहां से उसे लखनऊ रेफर कर दिया गया जहां पर उसकी इलाज के दौरान मौत हो गई हल्का नंबर दो इंचार्ज नितिन मलिक ने बताया कि शुक्रवार को मार्ग दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल हुए युवक की मौत हो गई।
रिपोर्ट- विमल मौर्य
मार्ग दुर्घटना में घायल युवक की मौत
5.6K views
Click


