चरखारी (महोबा) , कोतवाली चरखारी क्षेत्र अन्तर्गत ग्राम जतौरा- रिवई रोड़ के पास चरखारी मुस्करा मार्ग पर बीती शाम लगभग 7:30 बजे सड़क पर खड़े डंफर में बाइक सवार संदीप राजपूत उम्र 26 वर्ष अपने जीजा दिनेश राजपूत ने खड़े डंपर में पीछे से टकर मार दी जिससे बाइक पर सवार दोनों की दर्दनाक मौत मौके पर ही हो गई। गौरतलब है कि थाना पनवाड़ी के ग्राम दादरी निवासी गुमान सिंह की पुत्री की शादी 11 मार्च को है शादी का कार्ड बाँटने के लिए गुरुवार की रात्रि खरेला जा रहे थे परन्तु जतौरा मोड़ के पास पहले से खड़े डंपर से टकरा गये जिससे दोनों की घटना स्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई राहगीरों ने घटना की सूचना पुलिस को दी पुलिस क्षेत्राधिकारी, थाना प्रभारी तत्काल मौके पर पहुंचे और दोनो शवों को सामुदायिक स्वास्थ केन्द्र चरखारी लाया गया आज पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर शव विच्छेदन गृह महोबा भेज दिया है।
प्रशासन की लापरवाही हुई उजागर
बताते चलें कि इस घटना के एक दिन पूर्व एक बाइक सवार की इसी डंपर से टकराने से मौत हो गई थी परन्तु प्रसाशन ने वाहन को सड़क से नहीं हटवाया जिससे अगले दिन दूसरी घटना घटित हो गई है।
रिपोर्ट- राकेश कुमार अग्रवाल
मुख्य सड़क पर खड़े डंफर से भिड़ी बाइक सवार दो युवकों की दर्दनाक मौत
881 views
Click