डलमऊ, रायबरेली। अपर जिलाधिकारी प्रशासन प्रफुल्ल कुमार त्रिपाठी द्वारा मूर्ति विसर्जन के लिए चयनित स्थल गंगा तट डलमऊ पहुंचकर मूर्ति विसर्जन स्थल का निरीक्षण किया गया जहां पर विभिन्न प्रकार की अव्यवस्थाएं पाए जाने पर संबंधित अधिकारियों को निर्देश देते हुए तत्काल व्यवस्था करने के निर्देश दिए।
निरीक्षण के दौरान अपर जिलाधिकारी प्रफुल्ल कुमार त्रिपाठी ने मूर्ति विसर्जन के लिए बनाए गए गढ्ढे को गंगा तट के साइट पर बांस लगाकर बेरी कटिंग करने के साथ विसर्जन स्थल पर पर्याप्त रूप से प्रकाश की व्यवस्था करने के निर्देश दिए।
वही ऊबड़-खाबड़ घाटो को तत्काल समलीकरण करने के लिए कहा गया इस मौके पर उप जिलाधिकारी डलमऊ अभिषेक वर्मा कोतवाली प्रभारी पंकज तिवारी अधिशासी अधिकारी नगर पंचायत आरती श्रीवास्तव स्वरावली के साथ अन्य लोग मौजूद रहे।
- विमल मौर्य