रायबरेली परिवहन विभाग एक्शन मोड में, यात्रा कर अधिकारी द्वारा ताबड़तोड़ चेकिंग अभियान से मचा हड़कम्प

89016

परिवहन विभाग द्वारा चलाया गया चेकिंग अभियान

ओवरलोड वाहन सहित नियमों के उल्लंघन पर 04 यात्री वाहन सीज, 26 का चालान।

रायबरेली –यातायात वाहनों का सख्ती से अनुपालन सुनिश्चित कराने के लिए मुख्यमंत्री के निर्देश पर यात्रा कर अधिकारी परिवहन कार्यालय द्वारा चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है।
यात्रीकर अधिकारी रेहाना बानो द्वारा यह चेकिंग अभियान शहर के रोडवेज बस अड्डा, त्रिपुला चौराहा रतापुर चौराहा सारस चौराहा बरगद चौराहा व इंदिरा नगर मार्ग पर चलाया गया।


इस दौरान परमिट, बीमा, फिटनेस, टैक्स आदि समाप्त पाए जाने तथा रोड के किनारे खड़ी वाहनों पर यात्री कर अधिकारी द्वारा कार्यवाही की गई। वही स्कूल जा रहे हैं परिजन, छात्र-छात्राओं जो बिना हेलमेट के चल रहे थे उन्हें हेलमेट पहनना व यातायात नियमों का पालन करने के भी निर्देश दिए है


यात्रीकर अधिकारी ने बताया कि चेकिंग के दौरान अनफिट पाए गए 04 यात्री वाहनों और 01ओवरलोड वाहन पर कार्रवाई करते हुए सीज किया गया। इस प्रकार कुल 05 वाहनों को सीज किया गया। वही एक दर्जन से अधिक वाहनों का चालान किया गया जिसमें आधा दर्जन ऐसे वहां थे जिसे नाबालिक बच्चे लोग चला रहे थे


उन्होंने बताया कि नियमों का उल्लंघन करने वाले 26 वाहनों पर चालान की कार्यवाही भी की गयी।
रेहाना बानो ने बताया कि यह चेकिंग अभियान जनपद में विभिन्न स्थानों पर प्रतिदिन चलाया जा रहा है और आगे भी चलता रहेगा।

अनुज मौर्य रिपोर्ट

89K views
Click