कौशाम्बी। जनपद में लॉक-डाउन के दौरान जरूरतमंद लोगो को राशन वितरण की जमीनी हकीकत परखने प्रयागराज मंडल के कमिश्नर व् आईजी गांव गांव का दौरा कर रहे है। बुधवार को अधिकारियो ने मूरतगंज ब्लाक के एक गांव में राशन वितरण की पारदर्शिता परखी। इस दौरान अधिकारियो ने लोगो ने सामान लेने के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग की जरुरत के बारे में लोगो का बताया।
मण्डलायुक्त आर0रमेश कुमार ने जिला स्तरीय अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा है कि राशन वितरण की कार्रवाही पारदर्शिता के साथ की जाये। कोई भी पात्र व्यक्ति राशन पाने से वंचित न होने पाये। किसी भी दशा में राशन की कालाबाजारी न होने पाये। निःशुल्क राशन पाने वालों के लिए निर्धारित की गयी श्रेणी को सभी दुकानो पर चस्पा करा दिया जाये। जिससे कि लोगों को यह जानकारी हो जाये कि निःशुल्क राशन पाने वालों की श्रेणी में कौन.कौन से लोग आते है।
कोरोना महामारी के द्रष्टिगत ई.पॉश से वितरण के समय अत्यन्त सजगता बरते जाने के निर्देश मंडलायुक्त ने दिया। उन्होंने बताया कि प्रत्येक उचित दर दुकान पर सेनेटाइजरए साबुन एवं पानी की व्यवस्था अनिवार्य रूप से रखने और हाथ धुलने के बाद ही ई.पॉश का प्रयोग किया जाये। उचित दर की दुकान पर भीड़ इकट्ठा न होने पायेए सोशल डिस्टेंसिंग का अनिवार्य रूप से अनुपालन किया जाये। दो उपभोगताओं के मध्य कम से कम 01 मीटर की दूरी अवश्य बनाये रखें। उचित दर दुकान पर एक समय में 05 से अधिक व्यक्ति न इकट्ठा हों। इस दौरान डीएम मनीष वर्मा, एसपी अभिनन्दन, एडीएम मनोज, एसडीएम ज्योति मौर्य, डीएसओ सीमा सिंह सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।