राष्ट्रीय वेटरनस एथलेटिक्स चैंपियनशिप 08/09/10 2024,खेल प्रतियोगिता अमेठी में देश के हर राज्य के खिलाड़ियों ने प्रतिभाग किया

2455

प्रतापगढ़ , मान्धाता विकास क्षेत्र के चमरूपुर पठान निवासी मोहम्मद मुकीम खान एडवोकेट ने आठ सौ मीटर, चार सौ मीटर सौ मीटर दौड में प्रथम स्थान प्रप्त कर गोल्ड मेडल के साथ एक एतिहासिक जीत दर्जकर मानधाता क्षेत्र,सहित जनपद,प्रदेश का  सम्मान बढ़ाया विगत कई वर्षों से लगातार अपना दबदबा कायम रखा है घर वापस आने पर क्षेत्र व गांव के लोगों ने बधाई दी इस मौके पर अनीस बी डी सी, ताकिम बीडीसी, सन्नी भाई, ठाकुर रंजीत सिंह, कल्लू पण्डेय, मुस्तकीम भाई, फुल्लन भाई,हफिज रसीद, राम भवन, फूल चंद्र शर्मा आदि ने बधाई दी

रिपोर्ट – अवनीश कुमार मिश्रा

2.5K views
Click