लालगंज (रायबरेली) , कांग्रेस के रायबरेली लोकसभा प्रत्याशी राहुल गांधी की बड़ी जीत से कांग्रेसी कार्यकर्ता बेहद गदगद है। जैसे ही कांग्रेसी कार्यकर्ताओं को राहुल गांधी के जीतने की खबर मिली, लोगों ने एक दूसरे का मुंह मीठा करा कर खुशी व्यक्त की। लड्डू बाटकर और आतिशबाजी कर खुशी का इजहार किया। ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के कार्यालय में ब्लॉक अध्यक्ष कामता प्रसाद गौड़ की अगुवाई में कार्यकर्ताओं ने भारी जीत पर मिठाई बाटी और जमकर जश्न मनाया। पूरे मोहारी का पुरवा गांव में उमेश श्रीवास्तव की अगुवाई में कार्यकर्ताओं में राहुल गांधी की जीत पर जमकर आतिशबाजी की। लोगों ने एक दूसरे को मिठाई खिलाई और बधाई दी।
आयोजित कार्यक्रम के दौरान वरिष्ठ कांग्रेसी नेता दीपेंद्र गुप्ता ने भी लोगों से मिलकर उन्हें बधाई और धन्यवाद दिया। कहा कि एक-एक कार्यकर्ता की मेहनत और लगन का परिणाम है कि राहुल गांधी ने रिकॉर्ड मतों से विजयश्री हासिल की। इस बार उन्होंने अपनी दादी और मा सोनिया गांधी से अधिक मतों से जीत हासिलकर सभी रिकॉर्ड को तोड़ दिए। कहा कि कार्यकर्ताओं को अनुशासन में रहकर संयम बरतना चाहिए। हमारा उद्देश्य कांग्रेस की ओर से आम जन की सुविधाओं के लिए तैयार की गई योजनाओं को जन जन तक पहुंचाना है, ताकि कांग्रेस और अधिक मजबूत हो सके। इस मौके पर साहिल कुमार, राहुल कुमार, राजू तिवारी, देशराज, अमन बाजपेई सहित तमाम कार्यकर्ता मौजूद रहे।
रिपोर्ट- संदीप कुमार फिजा
राहुल की जीत पर कांग्रेसियों ने मनाया जश्न, की आतिशबाजी
454 views
Click