रेलवे का अंडर पास बना राहगीरों के लिए जानलेवा,वृद्ध की हुई मौत

20836

मौदहा– रेलवे क्रासिंगों पर बनाये गए अंडरपास राहगीरों के लिए जानलेवा साबित हो रहे है  अण्डरपास में पानी भरा होने से रेलवे लाइन पार कर रहे व्रद्ध की ट्रेन से कटकर मौत हो गई
मौदहा क्षेत्र के कानपुर बांदा रेलवे रूट पर रेलवे क्रांसिंगो पर मानव रहित बनाने के लिए अण्डरपास बनाये गए जिनमें बरसात में हमेशा पानी भरा रहता है रेलवे द्वारा पानी निकालने का ठेका दिया जाता है और अण्डरपास की दीवारों पर अधिकारियों के फोन नम्बर लिखा दिया जाता है

लेकिन ठेकेदार उन नम्बरो को दीवार से मिटा देते है कि कोई राहगीर पानी न निकालने की शिकायत न कर सके इस कारण राहगीर जान जोखिम में डाल रेलवे लाइन पार करते है और अपनी जान गवां बैठते है l सोमवार सुबह एक व्रद्ध राहगीर बारिश में छाता लगाए रेलवे लाइन पार कर रहा था जिसे कानपुर मानिकपुर मेमो ट्रेन से अपनी जान गवां बैठा l जहां ट्रेन ड्राइवर की सूचना पर रेलवे पुलिस मौके पर पहुंच कर शव को कब्जे में ले पोस्टमार्टम के लिए भेजा l

एमड़ी प्रजापति रिपोर्ट

20.8K views
Click