विद्युत लाइन की चपेट में आने से मज़दूर की मौत

511

रिपोर्ट – मोजीम खान

तिलोई (अमेठी) -थाना शिवरतन गंज क्षेत्र की रिपोर्टिंग पुलिस चौकी इन्हौना के अंतर्गत दिलवालगढ़ में 11 केवी की लाइन के नीचे बन रहे मकान पर काम कर रहे मजदूर की विद्युत लाइन की चपेट में आने से मृत्यु हो गई पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर लाश को अपने कब्जे में लेकर पीएम के लिए भेज दिया।

विवरण के अनुसार थाना क्षेत्र के दिलावव गढ़ में सलमान द्वारा 11 kV लाइन के नीचे अपना भवन निर्माण कराया जा रहा था जिसमें छत डालने की तैयारी हो रही थी तभी अशोक पुत्र रामसेवक उम्र 25 वर्ष जो मजदूरी कर रहा था वह लाइन की चपेट में आ गया जिसके कारण उसकी मृत्यु हो गई अशोक की मृत्यु के बाद घटना स्थल पर भगदड़ मच गई जागरूक नागरिक की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने लाश को अपने कब्जे में लेकर पीएम के लिए भेज दिया गया है।

इस संबंध में में थाना अध्यक्ष अजीत कुमार सिंह ने बताया कि मृतक अशोक पुत्र रामसेवक एक माह पहले दिल्ली से अपने घर फरीद गढ़ मजरे आजादपुर आया था और वह सलमान के यहां मजदूरी कर रहा था आज सलमान के छत डालने की तैयारी हो रही थी तभी अशोक विद्युत लाइन की चपेट में आ गया है जिससे उसकी मृत्यु हो गई है लाश को पीएम के लिए भेजा गया है रिपोर्ट आने के बाद विधिक कार्यवाही की जाएगी फिलहाल सलमान द्वारा 11 केवी लाइन के नीचे बन रहे मकान ने बिजली विभाग की लापरवाही एवं खाऊ कमाऊ नीति की कलई खोलकर रख दी है वही विद्युत विभाग के जेई के गैर जिम्मेदाराना बयान से ग्रामीणों में काफी आक्रोश व्याप्त है तथा मृतक अशोक के घर पर कोहराम मचा हुआ है।

511 views
Click