विधायक अभय सिंह के क्षेत्र के बच्चे अक्षित मिश्रा के प्रति आत्मीय व सराहनीय योगदान

13027

अयोध्या। गोसाईगंज विधानसभा क्षेत्र की ग्राम सभा बैंती कला निवासी थैलेसीमिया नामक बीमारी से ग्रस्त अक्षित मिश्रा नामक बच्चे के इलाज के लिए अपने 1 माह के वेतन का योगदान कर गहरी आत्मीयता प्रदर्शित की गई।

विधायक अभय सिंह ने कहा कि आज बीकापुर तहसील क्षेत्र के ग्राम बैतीकला के पुरवा बुकनवा के निवासी “अक्षित मिश्रा” एवं उनके पिता से मुलाक़ात हुयी, अक्षित एक गंभीर बीमारी थैलेसीमिया से पीड़ित हैं। और उनके इलाज में 36 लाख रुपये का खर्चा है।

अक्षित के पिता एक छोटी से दुकान से अपनी आजीविका चलाते है। इसीलिए ऐसी गंभीर बीमारी से लड़ने और अक्षित को एक नया जीवन देने एवं बालक के उपचार हेतु मैं अपने एक माह के वेतन को सहयोग धनराशि के तौर पर अक्षित के परिवार को दे रहा हूँ।

और ईश्वर से प्रार्थना करता हूँ कि अक्षित को इस गंभीर बीमारी से जल्दी ही निजात मिले। मैं समाज से भी प्रार्थना करता हूँ कि अपनी क्षमतानुसार हम सभी को एक दूसरे के सहयोग के लिए हमेशा खड़े रहना चाहिए और सभी जनमानस को मिलकर जरूरतमंदों के लिए हर संभव मदद करनी चाहिए।

  • मनोज कुमार तिवारी
13K views
Click