वीरांगना रानी दुर्गावती की प्रतिमा के अनावरण के लिए हुई बैठक

430

एक लाख लोगों तक साहित्य पहुंचाने का होगा कार्य

चित्रकूट। मझगवां/ दीनदयाल शोध संस्थान, वाल्मीकि परिसर, मझगवां-सतना में रविवार को वीरांगना रानी दुर्गावती जी की प्रतिमा के अनावरण कार्यक्रम हेतु एक बृहद बैठक का आयोजन दीनदयाल शोध संस्थान के संगठन सचिव श्री अभय महाजन की उपस्थिति में आयोजित की गई।

जिसमें संघ के सतना जिला संघचालक श्री राम बेटा कुशवाहा, विभाग प्रचारक संजय जी, विभाग कार्यवाह लक्ष्मीकांत जी, खंड कार्यवाहक मझगवां सुशील मिश्रा , भगवान दास गोडानें अध्यक्ष श्रम कल्याण मण्डल (दर्जा प्राप्त मन्त्री ) विनोद कुमार रिछारिया सदस्य प्रवासी श्रमिक आयोग ( दर्जा प्राप्त मंत्री )अनिल एडविन हेम कुमार, ग्रामोदय विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ भरत मिश्रा, मुंबई से सुहास बाहुलकर एवं दीनदयाल शोध संस्थान के समस्त प्रकल्पों के कार्यकर्ताओ के साथ साथ मझगवां विकास खंड के विभिन्न ग्राम पंचायतों के प्रमुखों तथा ग्रामीण जनों की गरिमापूर्ण उपस्थिति रही।

कार्यक्रम में मझगवाँ विकास खंड के 96 पंचायतों के 368 राजस्व ग्रामों में संपर्क करके सभी परिवारों को कार्यक्रम का ब्रोसर भारत रत्न राष्ट्रऋषि नाना जी देशमुख का कैलेंडर एवं रानी दुर्गावती जी की जीवन चरित्र की पुस्तिका का वितरण किया जाने एवम सभी को 1 अप्रैल को वीरांगना दुर्गावती जी की प्रतिमा के अनावरण कार्यक्रम में सहभागिता हेतु आमंत्रित करने का निर्णय लिया गया।

इस स्थल में 1 अप्रैल 2023, शनिवार, चैत्र माह के शुक्ल पक्ष एकादशी तिथि को राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सरसंघचालक मा० मोहनराव भागवत जी के द्वारा वीरांगना दुर्गावती जी की प्रतिमा का अनावरण किया जाएगा।

कार्यक्रम में निर्णय लिया गया कि सभी 96 पंचायतों में एक एक प्रमुख तथा सभी 368 गांव में एक एक प्रमुख 4 – 5 पंचायतों पर 5 लोगों का एक समूह बनाकर प्रत्येक घर में संपर्क कर उपरोक्त साहित्य सामग्री का वितरण एवं आमंत्रण का कार्य किया जाएगा। चित्रकूट, मझगवां, बिरसिंहपुर, बरौंधा और जैतवारा मंडलों में सघन संपर्क स्थापित किया जाएगा। इसके अतिरिक्त रीवा, सतना ,पन्ना, कटनी, छतरपुर एवं उत्तर प्रदेश के चित्रकूट बांदा, हमीरपुर ,और महोबा में भी ग्रामीणों ग्रामीण जनों से संपर्क करके कार्यक्रम में सहभागिता हेतु आमंत्रित किया जाएगा। लगभग 1 लाख लोगों तक साहित्य पहुंचाने का कार्य किया जाएगा। सभी लोगों द्वारा प्रतिमा अनावरण स्थल एवं कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण कर तैयारियों का जायजा लिया गया।

  • पुष्पराज कश्यप
430 views
Click