शराबी पति से आजिज महिला ने ईट-पत्थरों से कूचकर सुलाया मौत की नींद

65

रोजाना के हंगामे ने छीन लिया था परिवार का सुख चैन

रिपोर्ट – H. K. PODDAR

महोबा-उत्तर प्रदेश में महोबा जिले के चरखारी क्षेत्र में शराब पीकर उत्पात मचा रहे एक अधेड़ को उसकी पत्नी ने ईट-पत्थर से कूच कर मौत की नींद सुला दिया।

पुलिस उप अधीक्षक दिनेश कुमार ने बताया कि कस्बे के तुर्कयाना मोहाल की घटना में 65 वर्षीय रसीद बक्स रोजमर्रा की तरह शराब पीकर घर पहुंचा और अपनी पत्नी जुलेखा को बुरी तरह गालियां देते हुए मारपीट करने लगा। इस बात पर वहां मौके पर मौजूद रसीद की पुत्रवधू सायरा ने आपत्ति की तथा हररोज के हंगामे के लिए सास के ढीले-ढाले रवैय्ये को जिम्मेवार ठहराया। बहू की बातों से तब जुलेखा आक्रोश में भर गई और उसने वहां पड़े ईट-पत्थरो से पति पर हमला बोल दिया। शराब के नशे में धुत रसीद ऐसे में भाग भी नही सका। बुरी तरह लहूलुहान हो जाने के कारण उसकी मौत हो गई।

पुलिस उप अधीक्षक ने बताया कि घटना की सूचना मिलने पर पुलिस ने मौके पर पहुंच मृतक रसीद के शव को अपने कब्जे में लिया है और पंचनामा भरकर पोष्ट मार्टम के लिए भेजा है। मामले में सायरा की तहरीर पर पुलिस ने जुलेखा के खिलाफ धारा 366,304 आईपीसी के तहत मुकदमा दर्ज करते हुये जांच शुरू की है। आरोपी महिला जुलेखा को हिरासत में लेकर पुलिस द्वारा पुछताछ की जा रही है।

65 views
Click