ऊंचाहार रायबरेली –रायबरेली जनपद के तहसील ऊंचाहार के अंतर्गत ग्राम पंचायत कजियाना में सातवीं मोहर्रम का जुलूस पुलिस चौकी मखदुमपुर प्रभारी प्रकाश पांडे की निगरानी में शांतिपूर्वक निकाला गया
जुलूस में भारी भीड़ शामिल हुई जुलूस इमाम बाड़ा कजियाना से शुरू हुआ जगह-जगह इमाम हुसैन के चाहने वाले लंगर लुटा रहे थे वही नफीस इदरीसी के आवास पर बड़े हर्ष उल्लास के साथ लंगर आदि वितरित किया गया पूरे गांव का भ्रमण करने के बाद मतीन गंज में जुलूस समाप्त हुआ
महिला धर्म गुरु रूमा तस्कीन इदरीसी ने बताया
इस्लाम धर्म के मुताबिक करीब 14 सौ साल पहले इसी दिन कर्बला की लड़ाई हुई थी,मोहर्रम की सात तारीख काफी अहम होती है क्योंकि सात मोहर्रम को इमाम हुसैन के बड़े भाई इमाम हसन के बेटे जनाबे कासिम की शहादत मनाई जाती है
अनुज मौर्य रिपोर्ट