शिद्धपीठ हुनमानगढ़ी में पत्रकारिता के सुपरस्टार महेंद्र त्रिपाठी हुए सम्मानित

994

अयोध्या जनपद के पत्रकारिता के सुपरस्टार राम मंदिर आंदोलन के वरिष्ठ पत्रकार प्रेस क्लब अयोध्या के अध्यक्ष महेंद्र त्रिपाठी को राम मंदिर आंदोलन के लिए की गई पत्रकारिता के लिए श्री हनुमत संस्कृति महा विद्यालय के परिसर में शिद्धपीठ हनुमानगढ़ी के दिवंगत गद्दी नशीन महंत श्री  रमेश दास महराज के उत्तराधिकारी युवा महन्थ कल्याण दास महराज व वर्तमान हनुमानगढ़ी के गद्दी नशीनश्री महन्थ प्रेम दास महराज के उत्तराधिकारी डॉ महेश दास महराज व हैदराबाद की सामाजिक संस्था श्री भाग्यनगर अय्यप्पा सेवा समिति के अध्यक्ष  डॉ राधाकृष्ण व उनकी कमेटी के द्वारा स्मृति चिन्ह व रामनामी भेंट कर  सम्मानित किया इस मौके पर उपस्थित जन समूह ने भी तालियां बजा कर जय श्रीराम का उद्घोष कर श्री त्रिपाठी  स्वागत अभिनन्दन किया।

रिपोर्ट-  मनोज कुमार तिवारी

994 views
Click