संदिग्ध परिस्थितियों मे बच्चे की हुई  मौत

47151

रायबरेली हरचंदपुर। थाना क्षेत्र के गोझारी मजरे प्यारेपुर में एक 10 वर्षीय बच्चे की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई है। बच्चा घर की कोठारी से जानवरों के लिए भूसा लेने गया था, जहां उसकी मौत हो गई।

जानकारी मिलते ही परिजन बेसुध बच्चे को लेकर नजदीकी अस्पताल पहुंचे। वहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

सब इंस्पेक्टर चक्रधर पांडेय ने बताया कि उन्हें 10 वर्षीय नैतिक की मौत की सूचना मिली थी। उन्होंने कहा कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मृत्यु के सही कारणों का पता चल पाएगा। फिलहाल मामले की जांच जारी है।

अनुज मौर्य रिपोर्ट

47.2K views
Click