संदिग्ध परिस्थितियों में अधेड की हुई मौत

59063

रायबरेली -परशदेपुर चौकी क्षेत्र के महेशपुर गांव में 58 वर्षीय राम निहोरा की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। उनका शव गुरुवार सुबह गेहूं के खेत में पड़ा मिला।

मृतक के बड़े बेटे सुशील कुमार पटेल ने बताया कि राम निहोरा बुधवार को दिन में गेहूं के खेत में पानी लगाने गए थे। देर रात तक घर वापस न लौटने पर परिवार ने उनकी तलाश शुरू की, लेकिन कोई जानकारी नहीं मिली। गुरुवार सुबह खोजबीन के दौरान उनका शव खेत में बरामद हुआ।

घटना की सूचना मिलते ही परशदेपुर चौकी इंचार्ज मोहित शर्मा मौके पर पहुंचे। पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। चौकी प्रभारी मोहित शर्मा के अनुसार, फिलहाल मृत्यु का कोई स्पष्ट कारण सामने नहीं आया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत की वजह स्पष्ट हो सकेगी।

राम निहोरा के परिवार में पांच संतानें हैं, जिनमें तीन बेटे—सुशील कुमार पटेल (28), मनोज कुमार (26) और विनोद कुमार (25) तथा दो बेटियां—मोहिनी (19) और रागनी (17) शामिल हैं।

अनुज मौर्य रिपोर्ट

59.1K views
Click