संदिग्ध परिस्थितियों में महिला ने फंदा लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त की

4299

सलोन, रायबरेली-सलोन कोतवाली क्षेत्र के अली हसन का पुरवा गांव में सड़क किनारे स्थित एक मकान में महिला मंगीता पत्नी गिरजेश उर्फ राजू पटेल ने संदिग्ध परिस्थितियों में घर के अंदर गैलरी में छत की बीम में रस्सी से फांसी का फंदा बनाकर आत्महत्या कर ली है।घटना दोपहर 12 बजे की है।महिला के बड़ी बेटी सोनिका(8)ने अपनी माँ को फंदे लतकता देख घटना की सूचना बगल के होटल वाले को दी है।

लड़की के भाई सजंय ने बताया कि उसकी की दिमागी दवा चलती थी।वही पुलिस ने शव फंदे से उतार कर पँचनामा भरते हुए पीएम के लिए भेज दिया गया।घटना के दौरान उपजिलाधिकारी आशाराम वर्मा,सीओ अमित सिंह और कोतवाली प्रभारी सजंय त्यागी ने घटना स्थल का निरीक्षण करते हुए विधिक कार्यवाही शुरू कर दी है।

अनुज मौर्य/प्रदीप गुप्ता रिपोर्ट

4.3K views
Click