सड़क दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल आरक्षी की ट्रामा सेंटर में मौत

577

 

बछरावां रायबरेली – बछरावां विकासखंड के थुलेंडी ग्राम सभा में शनिवार शाम ईदगाह के पास बाइक से जा रहे आरक्षी रोबिन सिंह उम्र 23 वर्ष आरक्षी पुलिस चौकी थुलेंडी थाना बछरावां जनपद रायबरेली व उनके साथ बछरावां थाना की महिला आरक्षी शालू शर्मा का भाई दीपक शर्मा उम्र लगभग 21 वर्ष की ट्रैक्टर ट्रॉली से टक्कर होने पर रोबिन सिंह गंभीर रूप से घायल हो गए उनके सर में भी गंभीर चोटें आई। वही उनके साथ बैठे दीपक शर्मा भी चोटिल हो गए। दुर्घटना की सूचना जैसे ही बछरावां थाने को मिली वैसे ही आनन-फानन में बछरावां थाना प्रभारी निरीक्षक राकेश सिंह सहित कई पुलिसकर्मी मौके पर पहुंचे। वहीं प्राथमिक उपचार के लिए मोहम्मद फुजेल व उनके सहयोगियों के द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बछरावां लाया गया। चिकित्सकों द्वारा प्राथमिक उपचार करने के बाद रोबिन सिंह की हालत गंभीर होने के कारण ट्रामा सेंटर लखनऊ रेफर कर दिया गया जहां पर इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई व दीपक शर्मा के चोटिल होने के कारण उनको जिला अस्पताल रायबरेली रेफर किया गया। मामले की सूचना पाकर क्षेत्राधिकारी महाराजगंज राघवेंद्र चतुर्वेदी भी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बछरावां पर पहुंचे और मामले की जांच पड़ताल की।

रिपोर्ट अनूप कुमार सिंह

577 views
Click