सतना सांसद के गृह ग्राम खम्हरिया में कोरोना ने दर्ज कराई अपनी उपस्थिति

918

अहमदाबाद से उपचार कराकर सतना लौटे मरीज की रिपोर्ट आई पॉजिटिव।

सतना– बेटे के साथ किडनी इंस्फेक्शन का इलाज करवाने अहमदाबाद गया एक व्यक्ति यहां सतना पहुंचने के बाद डिस्ट्रिक्ट हॉस्पिटल में हुई कोरोना की जांच में पॉजिटिव पाया गया है। जांच में पॉजिटिव निकला यह मरीज सतना जिले के कोटर थाना क्षेत्र के ग्राम खम्हरिया का निवासी बताया जाता है। जानकारी के मुताबिक सतना सांसद गणेश सिंह के गृह ग्राम खम्हरिया का किडनी इंस्फेक्शन से पीड़ित यह मरीज अपना उपचार करवाने बेटे के साथ पिछले दिनों अहमदाबाद गया हुआ था। बताया जाता है कि अहमदाबाद की हॉस्पिटल में उपचार के दौरान जब इस मरीज की कोरोना जांच करवाई गई थी लेकिन जांच रिपोर्ट निगेटिव रही। इस बीच ज्यादा तबियत बिगड़ने पर वहां के चिकित्सकों द्वारा मरीज को अपने घर ले जाकर सेवा करने का मशविरा देकर डिस्चार्ज कर दिया गया। अहमदाबाद से एम्बुलेंस के जरिए बेटे साथ 1 मई को गृह ग्राम खम्हरिया जाने से पहले यहां मरीज को डिस्ट्रिक्ट हॉस्पिटल के ट्रामा यूनिट सेंटर में दाखिल कराया गया। यहां मेडिकल चेकअप के दौरान मरीज के सेम्पल को जांच हेतु रीवा मेडिकल कॉलेज भिजवाया गया। रीवा से आज यहां आई रिपोर्ट में उसके पॉजिटिव होने की पुष्टि की गई।

918 views
Click