समस्या विद्युत उपभोक्ताओं द्वारा लम्बे समय से बिल जमा न करने की समस्या

5558

सरीला (हमीरपुर) विकास खण्ड सरीला के जमौडी़ व जिटकिरी गांव के विद्युत उपभोक्ताओं द्वारा लम्बे समय से बिल जमा न करने तथा समस्या निस्तारण के लिए गांव में शिविर लगाये जाने के बाद भी कोई उपभोक्ता बिल जमा करने या बिल संशोधन के लिए नहीं आया जिसके बाद अधिकारियों ने दोनों गांव की विद्युत आपूर्ति काट दी है। आपूर्ति काट देने से दोनों गांव में अंधेरा पसर गया है।
विद्युत वितरण कार्यालय सरीला के उपखंड अधिकारी शिवेंद्र कुमार ने बताया कि विकास खण्ड सरीला के जमौडी़ व जिटकिरी गांव के विद्युत उपभोक्ताओं ने लम्बे समय से विद्युत बिल जमा नहीं किया है और नब्बे प्रतिशत उपभोक्ता बकायेदार है, विद्युत सम्बंधी समस्याओं के निस्तारण एवं विद्युत बिल जमा करने हेतु दोनों गांव में विद्युत शिविर भी लगाये गये और शिविरों की जानकारी हेतु गांव में टिमटिम भी पिटवाई गई मगर किसी भी उपभोक्ता ने शिविर में रुचि नहीं दिखाई और एक भी उपभोक्ता बिल जमा करने या बिल के संशोधन हेतु नहीं आया है।बार बार सूचना के बाद भी उपभोक्ताओं द्वारा उदासीनता बरतने के कारण उच्चाधिकारियों के निर्देश पर जमौडी़ व जिटकिरी गांव की विद्युत आपूर्ति काट दी गई है। दोनों गांव की विद्युत आपूर्ति काट देने से गांवों में अंधेरा पसर गया है जिससे उपभोक्ता परेशान हैं और उनमें आक्रोश पैदा हो गया है। उपभोक्ताओं ने जिला प्रशासन से फसल आने तक विद्युत आपूर्ति बहाल कराये जाने की मांग की है।बता दें कि ग्रामीण क्षेत्रों में अधिकांश उपभोक्ता कृषि पर आधारित है और अभी फसल आने में दो महीने का समय बाकी है,फसल न आने के कारण उपभोक्ता बिल जमा नहीं कर पा रहे हैं। अधिशाषी अभियंता विमल कुमार का कहना है कि लम्बे समय बिल जमा न होने के कारण आपूर्ति काटी गई है बिल जमा होने पर जोड़ दी जाएगी।

5.6K views
Click