सांसद खेल महोत्सव के तहत विकास खंड स्तरीय खेल कूद प्रतियोगिता का आयोजन संपन्न

रायबरेली-सांसद खेल महोत्सव के अंतर्गत विकास खंड स्तरीय खेल कूद प्रतियोगिता का आयोजन राणा बेनी माधव विद्यालय मंचित पुर खेल मैदान में किया गया। प्रतियोगिता का शुभारंभ खंड विकास अधिकारी संदीप सिंह, क्षेत्रीय युवा कल्याण अधिकारी अंजू यादव, सहायक विकास अधिकारी राजन सिंह द्वारा मां सरस्वती की प्रतिमा का माल्यार्पण कर किया गया। प्रतियोगिता में विकास खंड अमावा की न्याय पंचायत के विजेता खिलाड़ियों द्वारा प्रतिभाग किया गया। सब जूनियर बालिका वर्ग खो खो में पहरेमऊ विजेता वा पहाड़ पुर उपविजेता रहे।बालक वर्ग खो खो रसेहता विजेता व अमावा उपविजेता रहे वॉलीबॉल जूनियर बालक वर्ग में अमावा वा पहाड़ पुर उपविजेता , बालक सीनियर वर्ग में अमावा विजेता, कोडरस बुजुर्ग उपविजेता रहे। कबड्डी जूनियर बालक वर्ग में सिधौना विजेता वा अमावा उपविजेता रहे। कबड्डी सीनियर बालक वर्ग में अमावां विजेता वा दाऊद नगर उपविजेता रहे। लंबी कूद सब जूनियर बालिका वर्ग ऊषा प्रथम, पूजा द्वितीय, नेहा तृतीय तथा लंबी कूद जूनियर बालिका वर्ग में रोली प्रथम, शिवी द्वितीय, आंशिक ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। 100 मि0 दौड़ सब जूनियर बालक वर्ग में राम नारायण प्रथम, अक्षत द्वितीय, शिवा तृतीय, 100 मि0 सीनियर वर्ग में अस्लम प्रथम, अनुज द्वितीय, शिवेंद्र तृतीय, स्थान प्राप्त किया। विजेता खिलाड़ियों को खंड विकास अधिकारी संदीप सिंह एवं क्षेत्रीय युवा कल्याण अधिकारी अंजू यादव द्वारा मेडल पहना कर सम्मानित किया गया।
इस मौके पर अरुण तिवारी, वीरेंद्र, रणविजय, ऊषा, अशोक, नीरज, पवन, संदीप, आशीष, सहित आदि लोग उपस्थित रहे।

2.3K views
Click