रायबरेली -रायबरेली सिविल लाइन पुलिस द्वारा तत्परता दिखाते हुए महज कुछ घंटे के अंदर अनुराग यादव निवासी पुरे गोसाई का शाम को दिल्ली जाते समय अपना बैग और मोबाइल उतार कर नीचे जमीन पर रख दिया और आटो चालक पैसा देने लगे इसी बीच उसका मोबाइल और बैग वहां से गुम हो गया पीड़ित व्यक्ति ने काफी खोजबीन की और आसपास लोगों से पूछा जब मोबाइल और बैग कहीं नहीं मिला तो थक हार कर सिविल लाइन चौकी इंचार्ज कपिल चौहान, से पूरा घटनाक्रम को बताया चौकी इंचार्ज कपिल चौहान ने घटना का संज्ञान लेते हुए तत्परता दिखाई और अपनी टीम के साथ मोबाइल और बैग की तलाश में खोजबीन शुरू की महज कुछ घंटे के अंदर सुबह पीड़ित अनुराग यादव को मोबाइल और बैग सुपुर्द कर दिया। पीड़ित व्यक्ति अपना बैग और सामान प्रकार सिविल लाइन शौक इंचार्ज और उनकी टीम को धन्यवाद दिया।
कुछ दिनों में जिस तरह से सिविल लाइन चौकी इंचार्ज ने अपराधियों पर नकेल कसा और कई घटनाओं का त्वरित खुलासा किया है यह उनकी काबिलियत को दर्शाता है।
अनुज मौर्य रिपोर्ट


