सीडीओ ने कृषि विभाग द्वारा संचालित योजनाओं एवं कार्यक्रमों के प्रगति की समीक्षा की

2749

कृषक बन्धु पी0एम0 किसान योजना का लाभ लेने हेतु फार्मर रजिस्ट्री का कार्य शीघ्र करायें-सीडीओ

उर्वरकों की बिक्री अधिक मूल्य पर करने वाले विक्रेताओं के विरूद्व कठोर कार्यवाही की जाय-सीडीओ

दिनांक 19 फरवरी 2025 , मुख्य विकास अधिकारी डा0 दिव्या मिश्रा द्वारा कृषि विभाग द्वारा संचालित योजनाओ एवं कार्यक्रमो की प्रगति समीक्षा विकास भवन के सीडीओ कार्यालय कक्ष में की गयी जिसमें उप कृषि निदेशक विनोद कुमार यादव, जिला कृषि अधिकारी अशोक कुमार आदि मौजूद रहे। उप कृषि निदेशक द्वारा विभाग द्वारा संचालित योजनाओ एवं कार्यक्रमो की प्रगति से अवगत कराया। मुख्य विकास अधिकारी द्वारा पी0एम0 किसान योजना में ई0के0वाई0सी0 हेतु 104710 व आधार सीडिंग हेतु 54783 तथा भूलेख अंकन हेतु 67357 कृषको का डाटा अवशेष होने पर नाराजगी व्यक्त की गयी तथा 07 दिवस के अन्दर अभियान चलाकर उक्त अवशेष कृषको का डाटा पूर्ण कराने के निर्देश दिये गये।

मुख्य विकास अधिकारी ने जनपद के कृषको से अपील भी की गयी कि जिन किसान भाईयो द्वारा अभी तक पी0एम0 किसान योजना में ई0के0वाई0सी0 एवं आधार सीडिंग नही करायी गयी वह ई0के0वाई0सी0 अपने नजदीकी सहज जनसेवा केन्द्र अथवा अपने विकास खण्ड के कृषि विभाग के कर्मचारी सें सम्पर्क कर तुरन्त करा ले तथा आधार सीडिंग का कार्य अपने बैंक शाखा में जाकर करा ले, जिससे उन्हे पी0एम0 किसान योजना का लाभ निरन्तर प्राप्त हो सके। इसके अतिरिक्त अवशेष भूलेख अंकन का कार्य समस्त तहसीलो के माध्यम से सात दिवस के अन्दर पूर्ण कराने के निर्देश दिये गये। जिला कृषि अधिकारी को निर्देशित किया गया कि उर्वरको की समुचित उपलब्धता करायी जाय तथा विक्रेताओं द्वारा उर्वरक की बिक्री अधिक मूल्य पर न की जाय।

ऐसे विक्रेताओं के विरूद्व कठोर कार्यवाही की जाय तथा उर्वरक एवं कृषि रक्षा रसायन की गुणवत्ता सुनिश्चित कराने हेतु नमूने ग्रहीत कर प्रयोगशाला में भेजा जाय। मुख्य विकास अधिकारी द्वारा प्रत्येक विकास खण्ड में कम से कम 05 ऐसे कृषको का चयन करने के निर्देश दिये गये कि जिन्हे कृषि विभाग की समस्त योजानाओ का लाभ प्रदान कराकर उनके द्वारा नवीन खेती/कृषि कार्य कराकर उन्हे प्रगतिशील कृषक बनाया जाय, जिससे उनके माध्यम से जनपद के अन्य कृषको को प्रेरित/प्रोत्साहित किया जा सके। जनपद के कृषक बंधुओ से अपील है कि कृषि भवन प्रतापगढ. में आकर अपने द्वारा किये जा रहे कृषि संबधी कार्यो की जानकारी प्रदान कर विभाग की योजनाओ का लाभ प्राप्त करने की कार्यवाही करे। इसके अतिरिक्त मुख्य विकास अधिकारी द्वारा माह मार्च-2025 के प्रथम सप्ताह से प्रत्येक विकास खण्ड में भ्रमण कर कृषको से संवाद करने तथा विभाग द्वारा संचालित कार्यक्रमो का निरीक्षण भी करने के निर्देश दिये गये है। जनपद कृषक बंधु अपना फार्मर रजिस्ट्री का कार्य शीघ्र करा ले, जिससे उन्हे पी0एम0 किसान योजना का लाभ प्राप्त करने में कोई कठिनाई न हो।

रिपोर्ट- अवनीश कुमार मिश्रा

2.7K views
Click