सुलह न करना तो कहीं नहीं बन गई युवक के मौत का कारण..?

1500

रिपोर्ट – अवनीश कुमार मिश्रा

प्रतापगढ़। कोतवाली मांधाता के खरवई गांव निवासी अब्दुल खालिक को चिलविला ओवर ब्रिज पर पहले टक्कर मारा खालिक वहीं गिर पड़ा फिर लाठी सरिया डंडों से पिटाई किया। अधमरा छोड़कर अपराधी मौक़े से फरार। ईलाज के दौरान मौत। परिवार में कोहराम। इसके पहले इनके सगे भाई वसी उर्फ ननकऊ की दिनदहाड़े गांव के समीप वहीं को बेरहमी से पीट पीट कर मौत के घाट उतारा गया था। उसी मामले में दोनों भाई खालिक व शहजादे पैरवी कर रहे थे सुलह न करने पर इस घटना को अंजाम दिया गया है। शहजादे के द्वारा बार बार लिखित शिकायत ऐ डी जे जोन प्रयागराज आई जी प्रयागराज तथा पुलिस कप्तान अनुराग आर्य को देने के बाद भी ऐसी घटनाएं घटित हो जाना पुलिस विभाग पर सवालिया निशान लग रहा है। यदि इस प्रकरण को ईलाकाई पुलिस हल्के में न लेती तो न होती ये बड़ी घटना फिलहाल 7 माह में दो सगे भाइयों को मौत के मुह में पहुंचा देना चौकी देल्हूपुर पर सवालिया निशान खड़ा होता है ये बात मृतक के भाई शहजादे नाऊ ने जरिये दूरभाष दी है।

1.5K views
Click