अंतरराष्ट्रीय लेवल क्रॉसिंग दिवस पर चलाया गया जन जागरूकता अभियान

2630

राकेश कुमार अग्रवाल

झांसी। अतर्राष्ट्रीय लेवल क्रासिंग डे पर समपार फाटकों पर होने वाली दुर्घटनाओं तथा उन्हें रोकने हेतु किए जाने वाले उपायों के विषय में संरक्षा विभाग द्वारा आम जनता एवं रेल कर्मचारियों को विस्तार से समझाया गया । फाटक बंद होने की दशा में गेट पार करना, गेटमैन पर गेट खोलने के लिए अनाधिकृत दबाव बनाना, फाटक के पास अवांछित गतिविधियां संचालित करना, गेट के आसपास रेल भूमि पर अनाधिकृत कब्जा करना आदि द्वारा संरक्षित रेल परिचालन में रुकावट पैदा होती है . रेल यात्रियों एवं रोड उपयोगकर्ता के जानमाल का भी नुकसान हो सकता है । इस तरह के कार्य न करने की अपील आम जनता एवं रेल कर्मचारियों से की गयी । इस अवसर पर जागरुकता से संबंधित बैनर, पम्पलेट, स्टीकर आदि का भी वितरण किया गया ।

2.6K views
Click