- भारी पुलिस एवं पीएसी बल की मौजूदगी में प्रधान राजू कुशवाहा पंचतत्व में विलीन
- अंतिम संस्कार में नेताओं व अधिकारियों का रहा जमावडा
बेलाताल ( महोबा ) अकौना ग्राम प्रधान राजू कुशवाहा का आज अपरान्ह तनाव भरे माहौल में अंतिम संस्कार कर दिया गया . दिनदहाडे हुए इस हत्याकांड के बाद मामले की संवेदनशीलता को देखते हुए प्रशासन ने पूरे गांव को छावनी में तब्दील कर दिया था . अंतिम संस्कार के पहले ही गांव में चप्पे चप्पे पर पुलिस एवं पीएसी बल को तैनात कर दिया गया था . अंतिम संस्कार में बडी संख्या में नेता एवं अधिकारी भी मौजूद रहे .
पोस्टमार्टम के बाद जैसे ही दोपहर में महोबा से ग्राम प्रधान राजू कुशवाहा का शव अकौना पहुंचा .ग्राम प्रधान के घर पर गांववासी उमड पडे . प्रशासन ने ऐहतियात के तौर पर जिले के सभी थानों की फोर्स बुलाकर गांव में पहले से ही तैनात कर दी थी . भाजपा नेता व पूर्व सांसद गंगाचरण राजपूत , कबरई चेयरमैन मूलचंद कुशवाहा , सपा जिलाध्यक्ष प्रान सिंह यादव , उपजिलाधिकारी कुलपहाड मो. अवेश , पुलिस क्षेत्राधिकारी रामप्रवेश राय , अजनर थानाध्यक्ष शशि कुमार पांडे समेत सैकडों की संख्या में गांववासी अंतिम संस्कार के दौरान मौजूद थे . ग्राम प्रधान राजू कुशवाहा की पत्नी रामकुंवर , दोनों बेटियां मानकुंवर व धनकुंवर रो रोकर बेसुध हो जा रही थीं . मुखाग्नि राजू के बेटे मदन ने दी .
सुरक्षा का इतना जबरजस्त इंतजाम था कि पूरे गांव में चारों तरफ खाकी ही खाकी नजर आ रही थी . अंतिम यात्रा में गांववासियों से कहीं ज्यादा पुलिस फोर्स मौजूद था . ग्राम प्रधान की हत्या से दुखी गांव के तमाम घरों में आज चूल्हा तक नहीं जला. गांव में गहमागहमी के बीच अजीब तरह का सन्नाटा था .