लालगंजःरायबरेली-अग्निवीर योजना के विरोध में युवाओं ने जमकर हंगामा काटा।बाद में पुलिस प्रशासन ने समझा-बुझाकर युवाओं को शांत कराया। शुक्रवार की सुबह लगभग 9:00 बजे आधा सैकड़ा युवा गांधी चौराहे पर एकत्र हो गए और नारेबाजी करने लगे। जानकारी मिलते ही पुलिस प्रशासन मौके पर पहुंच गया जिसके बाद युवा वहां से चले गए ।लगभग आधे घंटे बाद यूनियन बैंक के निकट युवा एकत्र हो गए और नारेबाजी करने लगे। जानकारी मिलते ही उप जिलाधिकारी विजय कुमार ,क्षेत्राधिकारी महिपाल पाठक वहां पहुंचे और युवाओं को समझाने का प्रयास किया। युवक अपनी मांगो को लेकर नारेबाजी करते रहे। लगभग 1 घंटे के बाद युवाओं ने पुरानी भर्ती चालू रखने का ज्ञापन देते हुए प्रदर्शन समाप्त किया। इस दौरान तहसीलदार ज्ञान प्रताप सिंह तथा कोतवाल राकेश सिंह भी मौजूद रहे। रिपोर्ट- संदीप कुमार फिजा
अग्निवीर योजना के विरोध में युवाओं ने जमकर काटा हंगामा
2.4K views
Click


