अतिक्रमण प्रभावितों को दुकान आवंटित करने की मांग

3174

चित्रकूट। रामघाट में छोटे व मझोले व्यापारियों की बनी दुकानों को ध्वस्तीकरण करने के लिए जिले के आला अधिकारी मय फोर्स व बुलडोजर के साथ रामघाट पर पहुंचे। इससे स्थानीय व्यापारियों में अफरा-तफरी मच गई।

व्यापारियों ने व्यापारी नेता उद्योग व्यापार संगठन के राष्ट्रीय महामंत्री संगठन शानू गुप्ता को अवगत कराया जिसमें शानू गुप्ता मौके पर पहुंच गए और वहां पर मौजूद अपर जिला अधिकारी चित्रकूट उप जिलाधिकारी चित्रकूट सीओ सिटी सदर चित्रकूट चौकी प्रभारी सीतापुर से विशेष वार्ता की।

व्यापारियों की दुकानों के ध्वास्तिकरण की कार्रवाई पर व्यापारी नेता शानू गुप्ता ने मांग किया कि व्यापारियों को उचित मुआवजा दिया जाए और रोजगार हेतु खाली पड़ी दुकानों का आवंटन किया जाए।

अपर जिलाधिकारी चित्रकूट ने कहा कि जिन की दुकानों के रजिस्ट्री कागजात हैं उन्हें प्रशासन द्वारा सरकार के सर्किल रेट से मुआवजा दिया जाएगा जिसकी कार्रवाई जल्द ही कर दी जाएगी और छोटे व्यापारियों को आने वाले समय में दुकाने बनवा कर आवंटन में वरीयता दी जाएगी।

शानू गुप्ता ने कहा कि बेरोजगार हो रहे व्यापारियों को धनतेरस दीपावली त्यौहारों के दृष्टिगत छोटे व मझोले व्यापारियों को जगह उपलब्ध करवाई जाए। इस मौके पर प्रदीप केसरवानी, शिवशंकर, संजीत, सोनू, छोटे, कृष्णगोपाल, राधेश्याम, केशव दास, सूरज तिवारी, केशरी महाराज, पवन तिवारी,प्रकाश केसरवानी, राम जी, अयोध्या नामदेव, शारदा हलवाई, रवि हलवाई,दिलीप कुमार केसरवानी, आशीष गुप्ता, सुनील जायसवाल, अमित गुप्ता, मो. राज, अभिषेक केसरवानी,टाइगर, संजय, दीपक केसरवानी,लखन प्रजापति, ननकू राम यादव, संतोष दर्जी, संजीव मोदनवाल व बाला जी सहित सैकड़ों व्यापारी मौजूद रहें।

रिपोर्ट- पुष्पराज कश्यप

3.2K views
Click