अनियंत्रित होकर बाउंड्री से टकराई स्कूली वैन ड्राइवर गंभीर रूप से घायल

63593

रायबरेली – मीन एरिया थाना क्षेत्र के  जैतूपुर ग्राम मे शनिवार को निजी स्कूल की वैन बच्चों को लेने जाते समय अनियंत्रित होकर बाउंड्री से जा टकराई. हादसे के वक़्त शुक्र था की कोई भी स्कूली बच्चे नहीं थे वही घटना मे चालक गंभीर रूप से घायल हो गया स्थानीय लोगों की मदद से जिला अस्पताल भिजवाया गया है

प्राप्त जानकारी के अनुसार मिल एरिया थाना प्रभारी ने बताया कि क्षेत्र के जैतूपुर गांव के पास एक निजी स्कूल की मिनी वैन अनियंत्रित होकर बॉउंड्री की दीवार से टकरा गई. घटना मे गाड़ी चालक गंभीर रूप से घायल हो गया . स्थानी लोगों की मदद से घायल को जिला अस्पताल इलाज के लिए भेजा गया है वही गाड़ी कैसे अनियंत्रित हुई इसकी जांच की जा रही है

अनुज मौर्य रिपोर्ट

63.6K views
Click