प्राथमिक उपचार कर घायल को महोवा जिला अस्पताल किया रिफर।
पनवाङी/महोबा , थाना पनवाङी क्षेत्र के ग्राम नकरा के समीप वाइक सवार तेज रफ्तार से राठ से पनवाङी की ओर आ रहा था । वाइक अनियन्त्रित होकर फिसल जाने के सवव चालक सङक पर गिर गंभीर रूप से घायल होकर गिरा पङा था।सूचना पर पहुँची पुलिस ने सी एच सी भेजा। डयूटी पर कार्यरत डाक्टर ने घायल का प्राथमिक उपचार कर हालत गंभीर होने पर जिला अस्पताल महोवा रिफर किया। ग्राम वसवारी जिला हमीरपुर निवासी प्रीतम पुत्र भवानी दीन अपने कार्य से पनवाङी थाना क्षेत्र के ग्राम भरवारा जा रहा था वाइक सवार तेज रफ्तार से ग्राम नकरा के समीप पहुँचा उसकी वाइक अनियन्त्रित सङक पर फिसल जाने के परिणाम स्वरूप चालक गिर कर घायल हो गया। सूचना पर पहुँची पुलिस ने खून से लथ पथ घायल को सी एच सी लेकर गये डयूटी पर कार्यरत डाक्टर ने घायल का प्राथमिक उपचार कर हालत गंभीर होने पर जिला अस्पताल रिफर कर दिया।
रिपोर्ट- राकेश कुमार अग्रवाल
अनियन्त्रित वाइक फिसली चालक गंभीर घायल
3.2K views
Click


