कुलपहाड़, महोबा। नगर का रामरतन भुवनेश कुमार पब्लिक स्कूल वृंदावन बना नजर आया जब नन्हे मुन्ने छात्र छात्राएं राधाकृष्ण की वेशभूषा में कैम्पस में आए।
विद्यालय के प्री – प्राइमरी सेक्शन में क्लास प्ले ग्रुप से केजी के स्टूडेंट्स राधा और कृष्ण की सुंदर व आकर्षक वेशभूषा में स्कूल आए।
प्राइमरी सेक्शन के स्टूडेंट्स ने ग्रुप डांस की सुंदर प्रस्तुतियां देकर इस पर्व को यादगार बना दिया। क्लास 4th के स्टूडेंट्स अद्वितीय उपाध्याय और अनुष्का सक्सेना ने “छलकत हमरी गगरिया” गीत पर डांस करके कार्यक्रम को धमाकेदार शुरुआत की।
क्लास 2nd से सना और प्राची राजपूत ने “ओ कान्हा” गाने पर शानदार डांस किया । क्लास 1st से प्रत्यूषा और वैष्णवी ने “श्याम बंशी बजाते हो” सुंदर गीत पर डांस करके जमकर तालियां बटोरीं।
कार्यक्रम के अंत में क्लास 3rd के स्टूडेंट्स नित्या पाठक , निधि , आन्या , अनाया खान , दर्श एवं साक्षी गुप्ता ने ” राधा ढूंढ़ रही किसी ने मेरा श्याम देखा” गीत पर अनोखी प्रस्तुति दी। कार्यक्रम का संचालन हरिश्चंद्र सर ने किया।
साथ ही उन्होंने “कान्हा की दीवानी बन जाऊंगी” गीत गाकर सभी को झुमा दिया।
इस अवसर पर रीना सक्सेना , हिना , रुचि सिंह , निधि , साक्षी गुप्ता , श्वेता , आकांक्षा , प्रेरणा , अंजना , भारती व पूर्णा मैम का सराहनीय योगदान रहा।
बाल प्रस्तुतियों की प्रिंसिपल अमित अग्रवाल ने तारीफ करते हुए कहा कि कार्यक्रम को सफल बनाने में पेरेन्टस का भी बेहतरीन योगदान रहा।
- राकेश कुमार अग्रवाल