अमर स्वतंत्रता संग्राम सेनानी राना बेनी माधव सिंह की कुलदेवी के मंदिर से तीन कुंतल वजन के घंटे हुए चोरी

36288

आस्था को ठेस : दुर्गा धाम शंकरपुर से तकरीबन 3 कुंतल वजन के घंटे चोरी

जगतपुर, रायबरेली- 1857 क्रांति के महानायक राणा बेनी माधव सिंह की कुलदेवी के मंदिर में चोरी।
कोतवाली क्षेत्र से आस्था को ठेस लगने वाली घटना प्रकाश में आई है। मंगलवार की रात चोरों ने मंदिर परिसर में चैन से बंधे तकरीबन तीन कुंतल वजन के भारी भरकम घंटे एवं तीन दर्जन से अधिक छोटे घंटे चोरी कर ले गए। घटना की सूचना पर जगतपुर प्रभारी निरीक्षक पंकज त्यागी और पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे और जांच पड़ताल शुरू कर दी।
आपको बताते चले की मंदिर के पुजारी और सेवादार शिव बहादुर वाजपेई और रमन वाजपेई ने बताया है कि तकरीबन तीन-चार वर्ष पहले भी इसी तरह की बड़ी चोरी हुई थी चोरों ने चोरी की वही घटनाक्रम आज फिर दोहराई है चोरों के हौसले बुलंद हो चुके हैं पुलिस का डर तनिक भी नहीं है वही इंटर कॉलेज शंकरपुर में लगे सीसीटीवी कैमरो को भी खंगाल कर घटनाक्रम के खुलासा करने का प्रयास पुलिस कर रही ।
चोरी की इस बड़ी घटना से लोगों के दिल दहल उठे हैं।
लोगों की आस्था को बड़ा ठेस लगा है। रात पेट्रोलिग चौकसी में लापरवाही की बात भी सामने आई है। जबकि वाहन 112 मंदिर से कुछ ही दूरी पर दिन में प्रतिदिन कई घंटे खड़ी रहती है और अपनी ड्यूटी निभाती है। चोरों को इसका भी डर नहीं रहा। स्थानीय लोगों की मानें तो दस पांच मिनट में होने वाली यह घटना नहीं बड़ी घटना है तकरीबन पन्द्रह बीस घंटे चोरी हुए हैं काफी समय लगा होगा कटर का भी प्रयोग चोरों ने किया होगा। प्रभारी निरीक्षक पंकज त्यागी ने बताया है कि फिलहाल पुलिस हरएंगल से चोरो की तलाश कर रही है।

अनुज मौर्य/एडवोकेट मनीष श्रीवास्तव रिपोर्ट

36.3K views
Click