अयोध्या के दो दिग्गज महारथियों का संकट मोचन सेना ने किया सम्मान

5328

अयोध्या। पत्रकारिता जगत के सुपरस्टार वरिष्ठ पत्रकार महेंद्र त्रिपाठी का सन्त श्री तुलसीदास रामलीला समिति के द्वारा सम्मान समारोह में राममंदिर आंदोलन के लिए की गई पत्रकारिता के लिए व नगर निगम के ईमानदार साफ सुथरी छबि वाले तीन कलशा के श्रीमहन्थ मेयर महन्थ गिरीशपति त्रिपाठी का साफा भेंट कर संकटमोचन सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष महंत संजय दास महराज के दिशा निर्देशन में दोनों दिग्गज महारथियों स्वागत अभिनन्दन किया गया।

इस अवसर पर दशरथ महल बड़ा स्थान के श्रीमहंत देवेंद्र दास महराज तथा जगद्गुरु स्वामी राघवाचार्य महराज जगद्गुरु दिनेशाचार्य महराज सिद्धपीठ हनुमानगढ़ी के वरिष्ठ पुजारी महन्थ हेमन्त दास महराज बड़ा भक्तमाल के श्रीमहंत अवधेश दास महराज आदि सन्तों महन्थ उपस्थिति मौजूद रहे।

  • मनोज कुमार तिवारी
5.3K views
Click