अयोध्या के साथ ही जगमग होगी अपनी रायबरेली भी

231

मिट्टी के दीए कम पड़ने पर लोगों ने कूड़ेला भी नहीं छोड़े

आज मनेगी दिवाली जमकर जलेंगे दिए

रिपोर्ट – अनुज मौर्य

रायबरेली । मिट्टी के दीए पड गए कम! मालाधारी कुम्हार ने बताया कि! नहीं था पता। नहीं तो बनाता 100000 दीप जगतपुर क्षेत्र सोनारन के पुरवा निवासी माला धारी ने बताया कि राम जन्म भूमि पूजन के दिन अचानक हजारों की संख्या में इतने आर्डर आ गए कि मिट्टी के दीए कम पड़ गए। उन्होंने बताया कि पहले से नहीं पता था नहीं बनाता और दिए जी हां शायद यह उत्साह और उमंग लोगों के रोम रोम में जग उठा है। तभी तो लाखों दीए बनाने के बाद भी डिमांड पूरी नहीं हो रही है। लोगों का तांता लगा है। दिए खरीदने के लिए माला धारी ने बताया कि मुझे अंदाजा नहीं था कि इस कदर खरीदारी होगी और मेरे मिट्टी के दीए कम पड़ जाएगे। उसने बताया कि एक कांग्रेसी नेता ने 11000 मिट्टी के दीए का ऑर्डर अचानक दिया। जिसे वह पूरा कर रहा है, इसी प्रकार अचानक आर्डर वाले आ गए हैं। जिस को पूरा करने में जुटा है, कुछ ना मिलने पर लाई-चबौना का त्यौहार निकट होने के कारण जो पूजन के लिए जो कुल्हड़ बनाए है उसी को वह दे रहा है और लोग खुशी-खुशी लेकर जा रहे हैं आज शाम मनेगी दिवाली रोशन होंगे अयोध्या नगरी के साथ ही लोगों के घर।

Click