अलीम खान ने परिवार के साथ-साथ सगे-संबंधियों-गरीबों के बीच मनाई दिवाली

598

मानधाता प्रतापगढ़-प्रतापगढ़ की मिट्टी में जन्मे मुंबई महाराष्ट्र के व्यवसाई अलीम खान
मुंबई से चलकर पैतृक गांव खरवई प्रतापगढ पहुंच कर पुराने साथियों के साथ मनाई दिवाली। पेश की एकता की मिसाल।
पहुंच कर अपने परिवार के साथ साथ सगे संबंधियों गरीबों के बीच में मनाई दिवाली

मायानगरी मुंबई में प्रतापगढ़ के मिट्टी के जन्मे अलीम खान उत्तर भारतीयों के लिए मुंबई सहित प्रतापगढ़ जनपद में बन रहे हैं मददगार बातचीत के दौरान बताया कि आज कल के बच्चों के पढ़ाई पर ज्यादा देना होगा ध्यान तभी होगी बेरोजगारी जनपद में कम।अलीम खान सहयोगी गुड्डू प्रधान पवार पुर पूर्व प्रधान नियाज आसिफ भाई प्रधान भिखनापुर फहीम पप्पू भाई इमरान प्रधान दसिया पुर साबिर, इम्तियाज आदि क्षेत्र के सम्मानित लोग रहे उपस्थित।

अवनीश कुमार मिश्रा रिपोर्ट

 

598 views
Click