अयोध्या:———
मनोज तिवारी ब्यूरो रिपोर्ट अयोध्या
श्री शैलेश कुमार पाण्डेय वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय जनपद अयोध्या के निर्देशन में चलाये जा रहे विशेष अभियान अपराध एंव अपराधियों तथा रोकथाम जुर्म जरायम के विरुद्ध श्रीमान अतुल कुमार सोनकर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण महोदय एवं श्री सुरेन्द्र प्रताप तिवारी क्षेत्राधिकारी रुदौली महोदय के कुशल पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक श्री नीरज सिंह के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा मुखबिर की सूचना पर सुनील पुत्र गूंगे को दिनांक 31.03.2022 को घटनास्थल- इटहा मोड़ से 50 मीटर पहले बहद ग्राम सुनबा थाना-मवई,जनपद-अयोध्या से मय 01 अदद तमन्चा 12बोर व 02 अदद जिन्दा कारतूस 12बोर के साथ गिरफ्तार किया गया। जिसके विरुद्ध थाना स्थानीय पर सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर अभियुक्त को जेल भेजा जा रहा है ।
*गिरफ्तार अभियुक्त* – सुनील पुत्र गूंगे उम्र करीब 26 वर्ष नि0ग्राम सुनबा थाना मवई जनपद अयोध्या ।
आपराधिक इतिहास अभियुक्त उपरोक्त – .मु0अ0सं0—78/22 धारा—3/25 आर्म्स एक्ट, थाना-मवई,जनपद-अयोध्या ।
*बरामदगी* – अभियुक्त के पास से 01 अदद तमन्चा 12बोर व 02 अदद जिन्दा कारतूस 12बोर बरामद होना ।
*गिरफ्तारकर्ता टीम-*
1. उ0नि0 प्रदीप कुमार यादव, चौकी प्रभारी सैदपुर,थाना मवई जनपद अयोध्या ।
2. हे0का0 भूपेश सिंह थाना मवई जनपद अयोध्या ।
3. का0 जितेन्द्र राय थाना मवई जनपद अयोध्या ।
अवैध तमन्चे के साथ शातिर अभियुक्त गिरफ्तार
965 views
Click


