असहायों की निरन्तर मदद कर रहा बहुजन मूवमेंट

447

रायबरेली
कोविड-19 लाकडाउन-२ के बढ़े समय सीमा में गरीब ,निराश्रितों असहायों की सामने यह समय बहुत ही मुश्किल हालातों से गुज़र रहा हैं क्योंकि रोज़मर्रा की कमाई कर अपना और अपने परिवार का पेट पालने वालों के सामने बन्दी के चलते चौतरफा मार पड़ी हैं ऐसे में
मदद के लिए आगे आये बहुजन शक्ति संघर्ष वाहिनी, विश्व दलित परिषद एवं sc/st बेसिक टीचर वेलफेयर एसोसिएशन व समाज के मिशनरीज लोगों के सहयोग से संचालित “पंचशील- अन्न- बैंक ” शहर में रह रहे गरीब,दिहाड़ी मजदूर,वृद्धा विधवा,असहाय,निराश्रित लोगों के घर-घर पहुंच कर “अन्न दान”( खाद्यान्न सामाग्री वितरण) करके उनके खाने का प्रबंध कर रही हैं।जिसके चलते रायबरेली शहर में कोई भी व्यक्ति भूखा न रहे।
लॉक डाउन के प्रथम चरण से निरन्तर गरीबो की सेवा में संचालित “पंचशील अन्न बैंक”मोबाइल सेवा लॉक डाउन के द्वितीय चरण के चौथे दिन भी सम्राट नगर, गोरा बाजार, जवाहर विहार कॉलोनी, सत्य नगर, अयोध्यापुरी, छोटा घोसियाना डेरा, मस्जिद के पास, नयापुरवा के गरीबो को खाद्य सामग्री वितरित की गयी ।

गोरा बाजार में रह रहे पड़ोस के जिले से आये मज़दूर परिवार को राशन किट के साथ-साथ आर्थिक सहायता भी आशाराम रॉवत जी के द्वारा की गयी।

पैकेजिंग से लेकर वितरण में सुनील कमल, बुद्धप्रिय गौतम,विजय कनौजिया,गुप्तार वर्मा ,आशाराम रॉवत जी का विशेष योगदान रहा हैं।

पंचशील अन्न बैंक में विशेष सहयोगी के रूप में रमेश चंद्रा (एनटीपीसी ऊँचाहार),शिव प्रसाद निर्मल,समुझ लाल, धीरेंद्र कुमार चौधरी, प्रेम चंद भारती बुद्धप्रिय गौतम, डॉ०राधेश्याम सरोज राम विलास, गौरव एवं अन्य लोगो के चलते निरन्तर पंचशील अन्न बैंक शहरवासियों की सेवा में समर्पित हैं।

अनुज मौर्य रिपोर्ट

447 views
Click