आकाशवाणी पर वार्ता का प्रसारण 20 फरवरी को

6980

देश की आजादी का अमृत पर्व मनाया जा रहा है। इसी अमृत महोत्सव की श्रृंखला की कड़ी में ” स्वतंत्रता आंदोलन में बुंदेलखंड की पत्रकारिता ” विषय पर मेरी वार्ता का प्रसारण आगामी 20 फरवरी दिन रविवार को आकाशवाणी के छतरपुर केन्द्र से प्रात: 7:20 मिनट पर किया जाएगा।
वार्ता में बुंदेलखंड के यूपी व एमपी दोनों राज्यों में स्वतंत्रता आंदोलन के दौरान की जा रही पत्रकारिता की विवेचना की गई है। क्योंकि उस समय बुंदेलखंड को दो राज्यों में विभाजित नहीं किया गया था। बुंदेलखंड स्वाधीनता आंदोलन का गढ़ रहा है साथ ही यहां पर पत्रकारों , लेखकों व रचनाकारों ने कलम के बल पर भी आजादी के आंदोलन को धार दी थी।
वार्ताकार राकेश कुमार अग्रवाल के अनुसार वार्ता को श्रोतागण रेडियो , ट्रांजिस्टर के अलावा अपने स्मार्टफोन पर भी सुन सकते हैं। गूगल पर एआईआर छतरपुर लाइव टाइप करने पर श्रोता सीधा आकाशवाणी छतरपुर से जुड़ सकते हैं। इसके अलावा न्यूज ऑन एआईआर एप को डाउनलोड करके भी आकाशवाणी छतरपुर पर वार्ता का प्रसारण सुना जा सकता है।

रिपोर्ट- राकेश कुमार

7K views
Click