आग से जलकर खाक हुआ आशियाना, गृहस्थी खाक

2293

बबेरू। रिहायसी मकान में दोपहर बाद अचानक आग लग गई। आग की चपेट से घर ग्रहस्थी एवं राशन सामाग्री जलकर खाक हो गई। अग्निकांड से 2 लाख रूपए से अधिक की संपत्ति जलकर स्वाहा गई है।
मर्का थाना क्षेत्र के ग्राम समगरा निवासी राजेश तिवारी पुत्र भोलानाथ के रिहायसी मकान पर दोपहर बाद अचानक आग लग गई। आग ने पूरा मकान को चपेट में ले लिया। घर परिवार में हडकंप मच गया। चीख पुकार सुनकर मुहल्ले के लोग आग बुझाने के लिए दौडे। पडोसियों ने घर के अंदर मौजूद लोगो को बाहर निकाला और दूर दूर से पानी लाकर आग बुझाने का प्रयास करते रहे। लेकिन भयावह आग से घर ग्रहस्थी एवं राशन सामाग्री जलकर खाक हो गई। अग्निकांड से तरकीबन 2 लाख से अधिक की संपत्ति जलकर नट हो गई है। पीडित परिवार ने एसडीएम तहसीलदार को सूचना देकर मद्द करने की गुहार लगाई है।

सुधीर त्रिवेदी (वरिष्ठ पत्रकार)

2.3K views
Click