आग से परिवार बेघर

1510


*बेटी की शादी का सामान भी जलकर हुआ खाक*
रिपोर्ट *अवनीश कुमार मिश्रा*
7458826981
*स्थान प्रतापगढ़*

*एंकर*
अचानक आग लगने से मजदूर की गृहस्थी जलकर हुई खाक।

राम निरंजन हरिजन के घर अचानक आग लगने लाखों रुपये के समान जलकर हुए खाक।

घर में मौजूद चूल्हे की चिंगारी से लगी आग,
आग से मजदूर का घर बना आग का गोला।

रामनिरंजन हरिजन की बेटी की अगले महीने 22 जून में होने वाली है शादी।

राम निरंजन हरिजन ने अपनी बेटी की शादी के सामान भी रखे थे घर में।

घर में आग लगने से बेटी के शादी के सामान भी जलकर हुए खाक

घर में आग लगने के कारण मौके पर मौजूद जानवरों की भी जलकर मौके पर हुई मौत।

ग्रामीणों की सूचना पर मौके पर पहुंचे लेखपाल और राजस्व अधिकारी।

पूरा मामला अंतु कोतवाली क्षेत्र के लोहंग पट्टी गांव का है।

1.5K views
Click