आबकारी छापे ने अवैध शराब बनाने वालों की कमर तोड़ी, दबिश में 1500 किलोग्राम लहन नष्ट

2389

रायबरेली-आबकारी आयुक्त उत्तर प्रदेश महोदय के निर्देशानुसार एवं जिलाधिकारी रायबरेली वैभव श्रीवास्तव, पुलिस अधीक्षक महोदय श्लोक कुमार के आदेशानुसार जिला आबकारी अधिकारी रायबरेली, राजेश्वर मौर्य के नेतृत्व में गठित टीम द्वारा अवैध शराब के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान में आज आबकारी निरीक्षक क्षेत्र 1 अजय कुमार , आबकारी निरीक्षक क्षेत्र 6 ऊंचाहार राजेश कुमार गौतम एवं आबकारी निरीक्षक क्षेत्र 3 लालगंज संजीव सिंह मय जनपदीय आबकारी टीम थाना कोतवाली के अंतर्गत ग्राम बिबियापुर में सई नदी के किनारे सरपत के जंगलों में, नदी के भूण में दबिश की कार्यवाही की गई ।

दबिश के दौरान एक रबर ट्यूब में लगभग 40 लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद की गई, जो छिपाकर रखी गई थी, को बरामद करते हुए कुल लगभग 70 लीटर अवैध कच्ची शराब पकडी़ गई तथा लगभग 1500 किलोग्राम महुआ,लहन मौके पर नष्ट किया गया । 02 अभियोग आबकारी अधिनियम की धाराओं में पंजीकृत किया गया। टीम में प्रधान आबकारी सिपाही नृपेन्द्र मिश्रा ,आबकारी सिपाही गोविन्द यादव,अखिलेश कुमार,आसिफ अलवी,राजेश कुमार व प्रतिमा देवी शामिल रहे।जिले में अवैध शराब के निर्माण एव बिक्री पर प्रभावी अंकुश लगाने हेतु इस तरह की कार्यवाही आगे भी जारी रहेंगी।

अनुज मौर्य रिपोर्ट

2.4K views
Click