आरएसएस ने कर्म योद्धाओं का किया सम्मान

1301

इनपुट – सुरेश कुमार

पुलिस और सफाई कर्मियों को अंगवस्त्र देकर जताया आभार

रायबरेली। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ने सुरक्षा में लगे कर्म योद्धाओं एवम् सफाई में लगे योद्धाओं को अंगोछा पहनाकर सम्मानित किया । इस अवसर पर जिले के प्रसिद्ध व्यवसाई हरिहर सिंह ने वार्ड नंबर 26 के सफाई योद्धाओं को अंगोछा पहनाकर सम्मानित किया व डॉ राजीव सिंह ने घंटा घर , डिग्री कॉलेज चौराहे पर अंगोछा पहनाकर सम्मानित किया। आरएसएस के जिला प्रचारक प्रातोष और विजय रस्तोगी ने राजघाट चौकी, जहानाबाद ,त्रिपुला चौकी एवं जोसियाना पुल कहारो का अड्डा चौराहा ,गोपाल विद्या मंदिर में लगे सुरक्षाकर्मियों को सम्मानित किया। आरएसएस के विभाग सेवा प्रमुख गया प्रसाद शुक्ला ने बताया आज सफाई एवं सुरक्षा में लगे लगभग 240 योद्धाओं को सम्मानित किया गया इस अवसर पर सीओ सिटी गोपीनाथ सोनी एवं नगर मजिस्ट्रेट व कोतवाल अतुल सिंह ने इस सम्मान कार्यक्रम को लॉक डाउन का पालन करते हुए कार्यक्रम में सराहनीय सहयोग किया । संघ के प्रांत प्रचारक प्रमुख राम चन्द्र ने कहा सफाई योद्धा एवम् सुरक्षा योद्धा दूसरो को सुख देने के लिए अपने सुखों का जो त्याग कर रहे है वह सराहनीय है हम सभी को इनका और इनके परिजनों का भी आभार व्यक्त करना चाहिये ।

1.3K views
Click