इनामी अपराधी को माधौगढ़ पुलिस ने किया गिरफ्तार

1990

रिपोर्ट – महेन्द्र कुमार गौतम

जालौन (यूपी) । जनपद जालौन के माधौगढ़ पुलिस को मिली बड़ी सफलता। माधौगढ़ कोतवाली इंचार्ज बीएल यादव ने 3 साल से चल रहा फरार अपराधी को किया गिरफ्तार। पुलिस अधीक्षक के द्वारा अपराधी के ऊपर था 2500 रुपये का ईनाम। जिसे आज माधौगढ़ कोतवाली क्षेत्र के बंगरा चौकी की अंतर्गत पहुज नदी के पास एमपी बॉर्डर से किया। जिसका नाम राजू उर्फ बुद्ध सिंह पुत्र स्व श्रीराम नि0 ऐदलपुर का बताया जा रहा है जो 3 साल से अपराध करके फरार चल रहा था। गिरफ्तार किये गए अभियुक्त का खुलासा आज
जनपद के मुख्यालय पर अपर पुलिस अधीक्षक डॉ अवधेश कुमार सिंह के द्वारा किया गया।

2K views
Click