इन्हौना पावर हाउस के कर्मचारी को ग्रामीणों ने रात 11 बजे सौंपा ज्ञापन

14

रिपोर्ट – मोजीम खान

अमेठी– चिलौली मे पूर्बी तरफ 63केवीए का ट्रांसफार्मर लगे है। जिसमे से सभी का कनेक्शन था। बीते कुछ दिन पहले एक ओर नया 25केवीए का ट्रान्सफर्मर आ गया जिससे लगभग 30 घरो का कनेक्शन कर दिया गया। तब तक बिजली सही थी देखते देखते पहले से 63केवीए बीपीएल से जुडे हुये कुछ लोग भी 25केवीए से भी जोड लिये जिस पर आये दिन बिजली क्षमता से ज्यादा होने के कारण 25केवीए की एम सी वी ट्रिप हो जाती है।ओर लगभग 30घरों की बिजली गुल हो जाती पिछले कई महीनों से यही चलता आ रहा है। कुछ घर तीनो ट्रान्सफर्मरों से कनेक्शन लिये है। एक की गयी तो दूसरी ओर से जोड लिये। लेकिन लगभग 40 घर के लोग आज भी अन्धेरे मे रहते है। ग्रामीणों ने बताया कि कई बार बिजली बनाने आये लाइन मैन से कहा गया कनेक्शन बाट दें जिससे सप्लाई सबको मिल सकें लेकिन ध्यान नही दिया गया। उपभोक्ताओं ने रात 11बजे पहुचकर इस संबध में लिखित पावर हाउस मे उपस्थित कर्मचारी को ज्ञापन दिया साथ ही मांग किया उन्हें पुरानी लाइन से जोड दिया जाये अन्यथा उनके कनेक्शन काट दिये जायें इस मौके पर रविकान्त शुक्ल, ओम प्रकाश शुक्ल,दुर्गेश दीक्षित ,अशोक शुक्ल, हरीश दीक्षित, देव प्रकाश शुक्ल, राजबहादुर पासी, राजू शुक्ल, रामनाथ पासी शामिल रहे।

Click